Diya Jethwani

Add To collaction

लेखनी कहानी -06-Sep-2022... रिश्तों की बदलतीं तस्वीर..(24)

विनी ने तीन चार बार उस नंबर पर फोन लगाया पर सामने से किसी ने फोन उठाया ही नहीं..। अब विनी का गुस्सा सातवें आसमान पर था...। 


जैसे जैसे रात बितती गई विनी का गुस्सा भी परवान चढ़ता गया..। रात के तकरीबन ग्यारह बजे... विनी को उस नंबर से फोन आया...। 

हैलो... क्या बात हो गई जान... इतने कॉल्स...!! 

विनी गुस्से में..:- क्या लगता हैं तुम्हें... क्यूँ किए होंगे मैने इतने फोन..! 

क्या हुआ यार....इतना गुस्सा... सब ठीक तो हैं...! 

मुझे अभी इसी वक्त मेरे घर पर मिलों... तब तुम्हें बताती हूँ ... मैं क्यूँ गुस्सा हूँ...। 

अभी इस वक्त.... तुम ये क्या कह रही हो यार....अभी कैसे आ सकता हूँ...। 

मैं कुछ नहीं जानती... मुझे तुमसे मिलना हैं बस..। 

विनी... प्लीज पहले थोड़ा शांत हो जाओ... और ठंडे दिमाग से सोचो... मैं यहाँ तुम्हारे आस पास तो नहीं रहता ना की तुमने भुलाया और मैं आ गया...। तुम पहले मुझे बताओ बात क्या हैं... फिर मैं कर आता हूँ ना मिलने...। 

रवि... ये अपनी चिकनी चुपड़ी बातें ना उस सलोनी को जाकर सुनाना... मुझे नहीं...। 

अरे यार... बात क्या हैं... खुलकर बताओ.... किस बात से इतनी नाराजगी हैं जान...। हमारे बीच सब कुछ तो पहले से तय हो चुका हैं ना..। 

तय.... क्या तय किया था हमने... याद हैं तुम्हें...। 

यहीं की शादी से कुछ दिन पहले मैं मना कर दूंगा और फिर तुमसे.... 

मुझसे शादी करोगे .. राइट....। ये ही तय हुआ था ना...। प्यार का इजहार भी तुमने ही किया था ना.... फिर प्यार मुझसे... शादी मुझसे और सुहागरात उससे.... तुमने मुझे समझ क्या रखा हैं रवि...। मैं सलोनी की तरह पागल नहीं हूँ... जो तुम्हारी इस दोहरी चाल में फंस जाऊंगी..। मैं तुम्हें अच्छे से पहचान गई हूँ....। अच्छा हुआ तुम्हारा असली चेहरा मेरे सामने आ गया...। अब तुम देखो मैं क्या करतीं हूँ....। 


हो गया तुम्हारा.... या ओर कुछ बोलना बाकी हैं...।अगर हो गया हो तो मैं कुछ बोलूं....। तुम्हें क्या मैं इतना घटिया इंसान लगता हूँ..। विनी बोलने से पहले एक बार सोच तो लिया होता यार...। 

तो क्या मैं जो कह रहीं हूँ वो गलत हैं.... बोलो...! 

मैं ये नहीं कह रहा तुम गलत हो... लेकिन हर बार पहल लड़का करे.... ये भी तो सही नहीं हैं ना....। जो कुछ भी सलोनी ओर मेरे बीच हुआ वो सब उसकी जबरदस्ती की वजह से हुआ था... मैं तो तैयार ही नहीं था... बल्कि मैने तो उसे रोकने की कोशिश भी की.... लेकिन फिर मुझे धमकी देने लगी की मैं शोर मचा कर तमाशा कर सकतीं हूँ...। तुम्हारी कसम जान.... मैनें बहुत मजबूरी में वो सब किया हैं... और फिर इसमें गलती तुम्हारी भी हैं... तुम ही हमें अकेले छोड़ कर गई थी ना होटल में.. । 


वो भी तुमने ही कहा था याद करो....। 


यार मैंने तो तुम्हें छेड़ते हुवे कहा था.. मुझे क्या पता तुम सच में चलीं जाओगी....। 


अच्छा चलो माना... एक बार उसने जबरदस्ती की.... लेकिन दूसरी बार उसी लड़की के साथ वापस जाने की जरूरत क्या थीं..! 

दुसरी बार... कब....! 

सगाई के बाद.... तुम उसे बाहर नहीं लेकर गए थे...। 

हाँ.... गया था.... लेकिन सिर्फ लांग ड्राइव पर....। 

व्हाट...! लेकिन वो तो कह रहीं थी की तुम होटल में.... ओर....उस दिन भी...। 


ये बात तुमसे सलोनी ने कहीं...। 

हां.... क्यूँ...। 


मैं अभी उसे फोन करता हूँ.... और अभी उससे सारे रिश्ते तोड़ देता हूँ...। 


नहीं... नहीं.... ऐसा मत करो... प्लीज...। 


क्यूँ अब क्यूँ रोक रहीं हो.... सब कुछ क्लीयर कर देते हैं ना...। वैसे भी ये सारा खेल मैं तुम्हारे कहने पर ही कर रहा हूँ.. उससे आजादी मिल जाएगी... मैं भी एक तरफ़ हो जाऊंगा...। 


आखिर ये पूरा प्लान क्या था और किसका था... 
जानते हैं अगले भाग में...। 









   25
4 Comments

Palak chopra

29-Sep-2022 12:04 AM

Bahut khoob 💐👍

Reply

Seema Priyadarshini sahay

28-Sep-2022 05:26 PM

बेहद रोमांचक

Reply